जयपुर.देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच लगभग 2 महीने तक हवाई और रेल यातायात के साथ-साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी पूर्ण रूप से बंद रहा था. लेकिन अब लॉकडाउन-4 के अंतर्गत कई तरह के वाहनों को छूट दी गई है और इसमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी शामिल है, जिसके बाद राजस्थान रोडवेज की ओर से ग्रीन और ऑरेंज वाले कुछ इलाकों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट दोबारा से शुरू किया जा रहा है.
हालांकि, अभी तक दो राज्यों के बीच में बसें नहीं चल पा रही है. लेकिन हरियाणा परिवहन विभाग की ओर से राजस्थान परिवहन विभाग के पास एक प्रस्ताव भी भेजा गया है, जिसके अंतर्गत उन्होंने 2 बसें चलाने की अनुमति भी मांगी है. परिवहन आयुक्त रवि जैन की माने तो हरियाणा सरकार की ओर से राजस्थान सरकार के पास एक प्रस्ताव भेजा गया है, जिसके अंतर्गत उन्होंने हिसार से अजमेर और गुरुग्राम से जयपुर के लिए 2 बसें चलाने के लिए मांग भी की है.
आयुक्त रवि जैन ने बताया कि अभी हाल ही में जो एमएचए का सर्कुलर आया है. उसके अंतर्गत दो राज्यों के बीच आपसी सहमति से बस चलाना भी संभव है, उससे पहले सरकार को इस बारे में अवगत भी कराना होता है. रवि जैन ने बताया कि बस चलाने वाले दोनों स्टेट के बीच में बातचीत होनी चाहिए, इसके बाद ही दोनों राज्यों के बीच में बस चलाई जा सकती है.