जयपुर.राजधानी जयपुर में दुष्कर्म का प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना घटित होने वाले दुष्कर्म के प्रकरणों से शहर की छवि भी काफी दागदार होती जा रही है. राजधानी के करणी विहार और नाहरगढ़ थाने में दुष्कर्म के 2 प्रकरण दर्ज हुए हैं. वहीं, कोतवाली थाना इलाके में दुकान से बिस्कुट लेने गई एक 10 साल की मासूम से दुकानदार द्वारा छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का प्रकरण सामने आया है.
पढ़ें- #JeeneDo: बहन के रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म, पीड़िता जहर पीकर दी जान
काम के बहाने घर पर बुलाया और...
दुष्कर्म का पहला मामला करणी विहार थाने में 30 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज करवाया है. पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि गांधी पथ पर किराए के मकान में रहती थी और पास में ही रहने वाले राजेंद्र नामक व्यक्ति ने उससे मोबाइल नंबर लेकर बात करना शुरू किया. एक दिन राजेंद्र ने पीड़िता को किसी काम के बहाने अपने घर बुलाया और नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील वीडियो बना लिए और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार चार दिन तक दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता को अपने साथ माउंट आबू चलने के लिए कहा. इसके बाद आरोपी जबरन पीड़िता को माउंट आबू ले गया और वहां भी 4 दिन तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
इसके बाद आरोपी पीड़िता को वापस घर ले आया और पीड़िता के बच्चे के सामने ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर पीड़िता के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. उसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ करणी विहार थाने पहुंचे दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू कर दिया है.