जयपुर.अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान में कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य करने वाली दो महिला वैक्सीनेटर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया (Two Rajasthan women Vaccinator honoured in New Delhi) है.
इस मौके पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बधाई देते हुए कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के नई दिल्ली में आयोजित समारोह में सबसे अधिक टीके लगाने वाली सांगानेर की एएनएम कौशल्या और मकराना की एएनएम सुनीता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. यह विभाग के साथ प्रदेश के लिए भी गर्व की बात है.