राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के फागी थाना प्रभारी का बेटा भी पॉजिटिव, संपर्क में आने वाले लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन - etv bharat news

राजधानी में पुलिसकर्मियों और कैदियों के कोरोना संक्रमित का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जहां एक ओर जिला जेल में पहले ही 9 कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं, दूसरी ओर शुक्रवार की शाम सेंट्रल जेल में भी दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसके साथ ही इनके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों और कैदियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

jaipur news, जयपुर न्यूज
जयपुर सेंट्रल जेल में भी दो कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 16, 2020, 9:59 AM IST

जयपुर.राजधानी के जेलों में भी कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जहां पहले जिला जेल में सुपरिटेंडेंट सहित 9 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए तो वहीं शुक्रवार देर शाम जयपुर सेंट्रल जेल में भी दो कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए है.

जयपुर सेंट्रल जेल में भी दो कोरोना पॉजिटिव

इसके साथ ही इन कैदियों के संपर्क में आए जेल के कर्मचारियों और अन्य कैदियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके साथ ही जेल परिसर को लगातार सैनिटाइज कराने का काम प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. दरअसल, शुक्रवार देर शाम जयपुर सेंट्रल जेल में दो कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए. सेंट्रल जेल में कैदियों के कोरोना संक्रमित मिलने का यह पहला मामला है.

पढ़ें- केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

कोरोना संक्रमित पाए गए दोनों कैदी जेल सर्विसेस का काम किया करते हैं, जिनके संपर्क में आए 30 जेलकर्मी और 100 अन्य कैदियों को क्वॉरेंटाइन कर उनके सैंपल लिए गए हैं. वहीं, जिला जेल में सुपरिटेंडेंट सहित 9 कैदियों के पॉजिटिव मिलने के बाद शुक्रवार को एक राहत भरी खबर आई. इसमें जिला जेल से लिए गए सैंपल में बाकी कोई अन्य कैदी या जेलकर्मी संक्रमित नहीं पाया गया.

फागी थाने के प्रभारी का बेटा पाया गया कोरोना संक्रमित

फागी थाने के कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद थाने के सभी स्टाफ को क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं, शुक्रवार को थाने के प्रभारी का बेटा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके बाद थाना परिसर में बने हुए स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले 48 पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के सैंपल लिए गए हैं और सभी को क्वॉरेंटाइन कर थाने में एसपी ऑफिस का स्टाफ लगाया गया है. इसके साथ ही पूर्व में संक्रमित पाए गए सिपाही के संपर्क में आए 15 अन्य लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details