राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने दो योजनाओं को दी मंजूरी, किसानों के लिए पूगल रोड और हनुमानगढ़ टाउन में खुलेंगी स्वतंत्र मंडी - राजस्थान में दो योजनाओं को मंजूरी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को दो योजनाओं को मजूरी दी. जिसमें पहली पालनहार योजना के लाभार्थी छात्र-छात्राओं के लिए घोषित एक की बजाए दो पालनहार छात्रावास खोलने को मंजूरी दी गई. वहीं, दूसरी किसानों के हित में पूगल रोड और हनुमानगढ़ टाउन में स्वतंत्र मंडी तथा जमवारामगढ़ में नए गौण मंडी यार्ड को मंजूरी मिली है. मुख्यमंत्री के इस फैसले से क्षेत्र के किसानों को बड़ा फायदा होगा.

jaipur news, राजस्थान की खबर

By

Published : Sep 28, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:05 PM IST

जयपुर.राज्य सरकार बजट 2019-20 में पालनहार योजना के लाभार्थी छात्र-छात्राओं के लिए घोषित एक पालनहार छात्रावास के स्थान पर बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग दो छात्रावास स्थापित करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 50-50 आवासीय क्षमता वाले दो छात्रावास खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. गहलोत ने छात्रावासों के भवन निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये तथा भवन निर्मित होने तक किराए के भवन में छात्रावास संचालन के लिए 1.63 करोड़ रुपये सहित कुल 6.63 करोड़ रुपये और छात्रावास अधीक्षक के दो नवीन पद सृजित करने के प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी है.

सीएम गहलोत ने दी दो योजनाओं को मंजूरी

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रस्ताव के अनुसार 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पालनहार योजना के लाभार्थियों के लिए बजट में एक छात्रावास के लिए घोषणा की गई थी. अब बालकों और बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास संचालित किए जाएंगे. इसमें रसोइए और चौकीदार के कार्य आउटसोर्सिंग के माध्यम से जॉब बेसिस पर करवाए जा सकेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को कृषि विपणन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य में दो गौण मंडी यार्डों को स्वतंत्र मंडी के रूप में क्रमोन्नत करने तथा एक गौण मंडी यार्ड स्थापित करने की मंजूरी दी है.

पढ़ें : 'राज्यसभा में बिना बहुमत के अनुच्छेद 370 हटाने का विधेयक पारित करवाना आसान नही था'

वहीं सीएम गहलोत ने गौण मंडी यार्ड हनुमानगढ़ टाउन तथा गौण मंडी यार्ड (अनाज) पूगल रोड, बीकानेर को स्वतंत्र मंडी बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. उन्होंने जमवारामगढ़ में गौण मंडी यार्ड स्थापित करने की मंजूरी देने के साथ ही इसकी अधिसूचना के प्रारूप को भी स्वीकृति दी है. उल्लेखनीय है कि वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने जमवारामगढ़ में फल एवं सब्जी मंडी खोलने की घोषणा की थी. इस क्रम में यह गौण मंडी यार्ड स्थापित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के निर्णयों से संबंधित क्षेत्र के काश्तकारों को स्थानीय स्तर पर अपनी उपज को बेहतर मूल्य पर बेचने की सुविधा मिल सकेगी.

Last Updated : Sep 28, 2019, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details