जयपुर. राजधानी के जयपुर जंक्शन पर दो नए प्लेटफार्म बनाए जा रहें है. स्टेशन पर प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 और 7 के साथ रोचक बात ये है, कि ये दोनों प्लेटफार्म क्रमांक 1 से पहले बनाए जा रहें है. ऐसे में 6 और 7 नंबर प्लेटफार्म पर जाने वाले यात्री भ्रमित होकर चक्कर प्लटफार्मों के चक्कर लगाएगें. क्योंकि आमतौर पर किसी भी जयपुर जंक्शन पर प्लेटफार्म क्रम के अनुसार होता है.
दरअस्ल जयपुर जंक्शन पर प्लेटफार्म क्रमांक 5 के बाद और प्लेटफार्म बनाने की जगह ना होने के वजह से दो नए प्लेटफार्मों को 1 नंबर प्लेटफार्म से पहले बनाया जा रहा है. अब 1 नंबर प्लेटफार्म से पहले 6 और 7 होंगे. उत्तर पश्चिम रेलवे अधिकारियों की अनदेखी के चलते जयपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को भ्रमित करने वाला प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है.