जयपुर. शहर में जल्द ही ट्रैफिक पुलिस की ओर से महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करते हुए दो नए पिंक चौराहे की शुरुआत की जाएगी. इसके लिए अधिकारियों की ओर से स्वीकृति भी मिल गई है और पिंक चौराहे को लेकर एक टीम द्वारा सर्वे करने का काम किया जा रहा है. फिलहाल यादगार के सामने स्थित अजमेरी गेट चौराहे पर पिंक चौराहे का संचालन किया जा रहा है. जिसकी उपयोगिता को देखते हुए अब राजधानी में दो नए पिंक चौराहों पर काम किया जा रहा है. इसके लिए बकायदा जगह भी चिन्हित कर ली गई है और जल्द ही तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएगी.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि शहर में शनिवार को रात्रि कालीन नाकाबंदी में 5 पॉइंट पर महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है. जहां पर महिला पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को बखूबी निभा रही है और महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश कर रही है.