जयपुर. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में एसीपी कोतवाली मेघचन्द मीणा के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया गया है. मामले का खुलासा करते हुए एडिश्नल डीसीपी धर्मेंद्र सागर ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े तीन बजे पुलिस ने सिंधी कैंप के पास दो नेपाली महिलाओं से पूछताछ की. यह महिलाएं प्राइवेट बस में दिल्ली से जयपुर आई थी. जब पुलिस ने इन महिलाओं से पूछताछ की तो यह संतुष्टीपूर्ण जवाब नहीं दे सकीं.
चरस की तस्करी के आरोप में दो नेपाली महिलाएं गिरफ्तार पढ़ें- चित्तौड़गढ़: नारकोटिक्स ने खरीदा अब तक 8 करोड़ से ज्यादा का काला सोना
संदेह होने पर पुलिस ने महिलाओं की तलाशी ली तो महिलाओं के पास दो किलो अवैध चरस बरामद हुई. जिसकी बाजार कीमत करीब पौने दो लाख रुपए है. इसी आधार पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में आरोपी नेपाल निवासी सुनीता और खीमू को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी महिलाएं उत्तरी दिल्ली में रहती है. पूछताछ में सामने आया कि यह महिलाएं नेपाल से दिल्ली, हरियाणा और जयपुर में चरस की सप्लाई करती हैं. लेकिन जयपुर में यह महिलाएं कहां-किसको चरस सप्लाई करने आई थी, प्रदेश में इनका नेटवर्क कहां तक फैला है, इनके नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है, पुलिस अब इस संबंध में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल संजय सर्किल थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.