जयपुर.राजधानी में आए दिन लूट की वारदात सामने आ रही है. बदमाश बेखौफ होकर सरे राह लोगों पर हमला कर उनके कीमती सामान लूट ले जाते हैं (two loot cases in one day in jaipur). देर रात मानसरोवर थाना इलाके में पावर बाइक सवार दो बदमाशों ने अलग-अलग व्यक्तियों पर जानलेवा हमला कर लूट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए थानाधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि पल्सर बाइक सवार 2 बदमाशों ने दो व्यक्तियों के साथ मारपीट कर वारदात को अंजाम दिया है.
पहला मामला:पहला मामला 24 वर्षीय ऋषभ सिंह राजपूत ने दर्ज करवाया है. पीड़ित के मुताबिक, वह अपने एक मित्र को छोड़ कर अपने घर सचिवालय विहार लौट रहा था. पीड़ित की ऑफिस की डायरी रास्ते में कहीं गिर गई थी, और वह उसे ही ढूंढते हुए वापस घर लौट रहा था. तभी रास्ते में एक व्यक्ति सड़क पर बाइक के साथ गिरा हुआ मिला, पीड़ित भी उसकी मदद करने के लिए रुक गया. उसने बाइक के नीचे दबे युवक को बाहर निकाला और सड़क किनारे बैठा दिया. वह युवक लगातार नाले में कूदने की बात कर रहा था, तभी वहां पर एक अन्य व्यक्ति आया और पीड़ित से पुलिस को फोन करने की बात कही.
जैसे ही पीड़ित ने अपने जेब से पुलिस को फोन करने के लिए मोबाइल निकाला, तभी पल्सर बाइक पर सवार एक बदमाश तेजी से आया और पीड़ित के हाथ से मोबाइल छीन कर भागने लगा. जिसपर पीड़ित ने बदमाश की बाइक को पीछे से पकड़ कर उसे नीचे गिरा दिया. तभी पुलिस को फोन करने की बात कहने वाले व्यक्ति ने पीड़ित के सिर पर उसी के हेलमेट से लगातार वार करना शुरू कर दिया. जिसके चलते पीड़ित घायल हो गया, और दोनों बदमाश मौके से पीड़ित का मोबाइल और बाइक की चाबी छीन कर फरार हो गए.