राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बस्सी में केबल को अंडरग्राउंड करने के दौरान हादसा, मिट्टी ढहने से दो मजदूरों की मौत - 33 हजार केवी विद्युत लाइन

बस्सी में 33 हजार विद्युत लाइन को भूमिगत करने का काम चल रहा है. विद्युत लाइन भूमिगत करने को लेकर सड़क किनारे नाली खोदी जा रही थी. इस दौरान अचानक मिट्टी ढहने से दो मजदूर मलबे में दब गए. हादसे में दोनों की मौत हो गई.

labourers die of soil collapse, 33 thousand kv power line
बस्सी में 33 हजार केवी विद्युत लाइन भूमिगत करते समय मिट्टी ढहने से दो मजदूरों की मौत

By

Published : Dec 24, 2020, 9:58 PM IST

बस्सी (जयपुर). उपखंड क्षेत्र में बैनाडा गांव के समीप 33 हजार विद्युत लाइन को भूमिगत करने का काम चल रहा है. 33 हजार विद्युत लाइन को भूमिगत करने को लेकर सड़क किनारे नाली खोदी जा रही थी. इस कार्य को विद्युत विभाग के ठेकेदार के पांच मजदूर कार्य कर रहे थे, जिनमें तीन मजदूर ऊपर और दो मजदूर नीचे थे. गुरुवार शाम करीब 4 बजे अचानक मिट्टी ढहने से दो मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए. इसमें दो मजदूर की मौत हो गई है.

बस्सी में 33 हजार केवी विद्युत लाइन भूमिगत करते समय मिट्टी ढहने से दो मजदूरों की मौत

साथी मजदूरों ने आसपास के लोगों और ग्रामीणों को दो मजदूरों के दबने की सूचना दी. ग्रामीणों ने सूचना पर अपने स्तर पर दो जेसीबी मशीन मंगवाकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया. घटना कि जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर बस्सी एसीपी सुरेश सांखला और बस्सी थानाधिकारी सोहन लाल मेघवाल मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. करीब डेढ़ घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन करके मिट्टी में नीचे दबे दोनों मजदूरों को निकाला गया.

यह भी पढ़ें-किरोड़ी सिंह बैंसला की तबीयत बिगड़ी, SMS अस्पताल के ICU में भर्ती

तत्काल 108 एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी से दोनों मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. चिकित्सको ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. दोनों मजदूरों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे में दोनों मृतकों की सिनाख्त लखन सैनी उम्र 28 साल निवासी बूंदी और लोडुराम गुर्जर उम्र 55 साल निवासी चितरोड़ी लालसोट के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों को हादसे कि सूचना दे दी गई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details