बस्सी (जयपुर). उपखंड क्षेत्र में बैनाडा गांव के समीप 33 हजार विद्युत लाइन को भूमिगत करने का काम चल रहा है. 33 हजार विद्युत लाइन को भूमिगत करने को लेकर सड़क किनारे नाली खोदी जा रही थी. इस कार्य को विद्युत विभाग के ठेकेदार के पांच मजदूर कार्य कर रहे थे, जिनमें तीन मजदूर ऊपर और दो मजदूर नीचे थे. गुरुवार शाम करीब 4 बजे अचानक मिट्टी ढहने से दो मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए. इसमें दो मजदूर की मौत हो गई है.
साथी मजदूरों ने आसपास के लोगों और ग्रामीणों को दो मजदूरों के दबने की सूचना दी. ग्रामीणों ने सूचना पर अपने स्तर पर दो जेसीबी मशीन मंगवाकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया. घटना कि जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर बस्सी एसीपी सुरेश सांखला और बस्सी थानाधिकारी सोहन लाल मेघवाल मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. करीब डेढ़ घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन करके मिट्टी में नीचे दबे दोनों मजदूरों को निकाला गया.