जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार को कस्टम विभाग की ओर से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. जिसके अंतर्गत कस्टम विभाग के अधिकारियों की ओर से एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया था और तस्कर के पास से करीब 741 ग्राम सोना भी बरामद किया गया था. जिसकी बाजार में कुल कीमत 40.62 लाख रुपए बताई जा रही थी.
वहीं, तस्कर को भी कस्टम विभाग के अधिकारियों की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन अब इस बीच जयपुर एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है. जयपुर एयरपोर्ट के दो कर्मचारियों को तस्करी के मामले में लिप्त भी माना गया है.
जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जयपुर एयरपोर्ट पर लगे ठेके पर सफाई कर्मियों की लिप्तता तस्करी के अंतर्गत सामने आई है. क्योंकि रविवार सुबह कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी फखरुद्दीन कुरैशी से सोना बरामद किया था. 741 ग्राम सोने का बाजार में कुल कीमत 40.62 क्लॉक रुपए भी थी.