राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश भर के संग्रहालय और स्मारकों का दो घंटे का अवकाश समाप्त, सैलानियों के लिए 9 से 5 बजे तक खुले रहेंगे - Jaipur news

राजस्थान में बारिश से मौसम का मिजाज बदलते ही पर्यटकों की संख्या भी बढ़ गई है. ऐसे में प्रदेश के सभी स्मारक और म्यूजियम के दो घंटे के बंद को समाप्त कर दिया गया है. ताकि पर्यटन स्थलों पर भीड़ जमा न हो.

राजस्थान न्यूज, Rajasthan Tourism
म्यूजियम और स्मारकों का दो घंटे का अवकाश खत्म

By

Published : Aug 27, 2020, 1:40 PM IST

जयपुर. प्रदेश में अच्छी बरसात के चलते पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की आवक में लगातार वृद्धि हो रही है. पर्यटकों की बढ़ती आवक को देखते हुए पुरातत्व विभाग ने प्रदेश के स्मारकों में दोपहर में 2 घंटे के बंद को समाप्त कर दिया है. प्रदेश में तमाम स्मारक और म्यूजियम सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं.

म्यूजियम और स्मारकों का दो घंटे का अवकाश खत्म

बता दें कि पहले दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक स्मारक और म्यूजियम बंद रखे जाते थे. इस दौरान सोडियम हाइपोक्लोराइट से संपूर्ण स्मारक और म्यूजियम को सैनिटाइज किया जाता था लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. उससे ऐतिहासिक इमारतों और म्यूजियम में एक जगह भीड़ एकत्रित होने लगी थी. इसे देखते हुए पुरातत्व विभाग के निदेशक प्रकाश चंद्र शर्मा ने दोपहर में 2 घंटे के अवकाश को समाप्त कर दिया. इससे मॉन्युमेंट्स पर पर्यटकों की संख्या नियंत्रित रह सकेगी. प्रदेश भर के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की रौनक बढ़ने लगी है. राजस्थान के स्मारकों पर बुधवार को 2194 पर्यटकों ने विजिट किया. वहीं राजधानी जयपुर के स्मारकों पर 1514 पर्यटक भ्रमण करने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें.'परमाणु सहेली' ने बताया राजस्थान में ऐसे हो सकती है 12 महीने पानी की व्यवस्था

राजधानी में लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम भी खुशनुमा बना हुआ है. ऐसे में पर्यटक ज्यादातर राजधानी जयपुर के पर्यटन स्थलों पर भ्रमण करने पहुंच रहे हैं. आमेर में भी सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी है. आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर सैलानी पहुंच रहे हैं. वहीं आमेर महल का मावठा सरोवर सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. काफी सालों बाद मावठा लबालब भरा हुआ नजर आ रहा है. 14 अगस्त को हुई तेज बारिश के बाद आमेर के जल स्रोत भरे हैं.

गुड फील फैक्टर के तहत खोले गए म्यूजियम और स्मारक

आमेर महल के अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने बताया कि अब मॉन्युमेंट्स और म्यूजियम सुबह और शाम दोनों समय सैनिटाइज किया जाएगा. मास्क और अन्य कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पहले की तरह पालन किया जाएगा. इन स्मारकों एवं संग्रहालयों को पर्यटकों के लिए गुड फील फैक्टर के तहत खोला गया था. जिससे लोगों में कोरोना का भय दूर हो. अधीक्षक ने पर्यटकों से अपील की है कि गाइडलाइन की पालना करते हुए मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए बाहर घूम सकते हैं. पहले तो सरकार की ओर से लोगों को जागरुक किया गया और फिर धीरे-धीरे अनलॉक के तहत छूट दी गई. विभाग ने जब पहली बार स्मारक और संग्रहालय खोले तो यह सोचकर खोले गए थे कि टूरिस्ट किस प्रकार से आएंगे, क्या व्यवस्था रहेंगी और कैसे गाइडलाइन की पालना करवाई जाए.

यह भी पढ़ें.राजस्थान परिवहन विभाग के सामने राजस्व को लेकर बड़ी चुनौती

अब पर्यटकों की बढ़ती आवक को देखते हुए यह महसूस किया जाने लगा कि दोपहर 1 से 3 के बीच जो टूरिस्ट आते हैं, उनको इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में कई बार टूरिस्ट स्मारक और संग्रहालय देखने से वंचित हो जाते हैं और मायूस होकर लौट जाते हैं. सभी स्मारक और संग्रहालयो पर स्टाफ पूरे दिन उपलब्ध रहता है.

ऐसे में सभी अधीक्षकों ने सुझाव दिए कि स्मारक और संग्रहालय को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लगातार खोला जाए. इससे पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी. ज्यादा से ज्यादा पर्यटक की स्मारक और संग्रहालय देख सकेंगे. ऐसे में दोपहर 1 से 3 तक का अवकाश समाप्त किया गया है और अब सुबह 9 से 5 तक लगातार स्मारक और संग्रहालय खुले रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details