जयपुर. गलत सिग्नल मिलने की वजह जयपुर में दो माल गाड़ियों में टक्कर हो गई. इसमें जयपुर रेल मंडल के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. रेल अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इस रेल दुर्घटना से रेलवे को भारी नुकसान भी हुआ है.
बता दें कि दोनों माल गाड़ियों को एक साथ सिग्नल मिल गया. जिसकी वजह से दोनों मालगाड़ी एक साथ एक ही पटरी पर पहुंच गई और आपस में टकरा गई. जिस से एक ट्रेन पटरी से उतर गई, वहीं दूसरी ट्रेन पटरी से उतरने से बच गई. जयपुर मंडल के रेवाड़ी स्थित काठुवास स्टेशन के पास एक ही पटरी पर दो मालगाड़ी ट्रेन पहुंच गई. जिससे एक मालगाड़ी पटरी नहीं मिलने और दूसरी मालगाड़ी ट्रेन से टकराने की वजह से पटरी से नीचे उतर गई.
ट्रेनों को सिग्नल गलत मिलने पर दोनों मालगाड़ी ट्रेन जहां पटरी बदली जाती है, वहां दोनों मालगाड़ी एक समय पहुंच गई. पटरी पर एक मालगाड़ी टकराकर पटरी से नीचे उतर गई. मालगाड़ी के पटरी से उतरने से लाखों रुपए का नुकसान होने की बात सामने आ रही है. माल गाड़ी के पहिए और एक्सेल भी अलग हो गए. वहीं पटरी भी क्षतिग्रस्त हुई है, जिसे रिपेयर करने का काम शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें.जालोर दुखांतिका के बाद राजस्थान में फिर हादसा...सवारियों से भरी बस पलटी, 26 जख्मी
अगर मालगाड़ी की जगह यात्री ट्रेन होती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी. ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया गया.
माल गाड़ी के पहिए और एक्सेल भी अलग हुए