जयपुर.राजधानी में दो युवतियों की शादी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां जयपुर की एक लड़की ने महाराष्ट्र की लड़की से मंदिर में विधि विधान से शादी रचा ली. इसके बाद परिजनों के रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद जयपुर पुलिस ने दोनों युवतियों को महाराष्ट्र से दस्तयाब कर लिया है.
दरअसल जयपुर की एक युवती को महाराष्ट्र की युवती से फेसबुक पर प्यार हो गया था. जिसके बाद महाराष्ट्र की युवती जयपुर में अपनी सहेली को लेने आई और साथ लेकर महाराष्ट्र चली गई. वहां जाकर दोनों ने शादी कर ली जिसके बाद युवती के परिजनों ने जयपुर के नारगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने सुराग लगाते हुए युवतियों को दस्तयाब किया.
जानकारी के मुताबिक एक साल तक दोनों लड़कियां सोशल मीडिया पर चैटिंग करती रहीं और दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसके बाद महाराष्ट्र में रहने वाली युवती जयपुर की युवती से मिलने के लिए पहुंची. जयपुर में रहने वाली युवती को महाराष्ट्र लेकर चली गई, जहां दोनों ने शादी कर ली. जयपुर से भागने पर युवती के परिजनों ने नाहरगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस लड़की की तलाश में महाराष्ट्र पहुंची जहां पर जयपुर की लड़की को खोज निकाला.
इस दौरान खुलासा हुआ कि दोनों ने मंदिर में विधि विधान से शादी कर ली और एक दूसरे के साथ रहना चाहती हैं. इसके बाद पुलिस दोनों युवतियों को जयपुर लेकर आई. पुलिस ने जयपुर की लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है. नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के मुताबिक जयपुर से गायब होने पर युवती के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने युवती की तलाश में स्पेशल टीम का गठन किया.
पढ़ें:कांग्रेस के 'किसान बचाओ देश बचाओ' अभियान के फैसले पर उठे सवाल तो डोटासरा ने दी ये सफाई...
पुलिस की स्पेशल टीम में तकनीकी शाखा के कांस्टेबल मनोज कुमार और संजय कुमार की मदद से गुमशुदा युवती के महाराष्ट्र होने की सूचना प्राप्त की. जिसके बाद युवती को गढ़चिरौली महाराष्ट्र से दस्तयाब किया गया. जयपुर की लड़की नाहरगढ़ इलाके में ब्यूटी पार्लर चलाती है. फेसबुक के माध्यम से नागपुर की रहने वाली लड़की से उसकी दोस्ती हुई थी और नागपुर वाली लड़की गढ़चिरौली महाराष्ट्र में प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है.
महाराष्ट्र से जयपुर आकर युवती अपनी सहेली को गढ़चिरौली महाराष्ट्र लेकर गई और वहां जाकर शादी कर ली. जयपुर से भागी युवती के पास मोबाइल नहीं था जिसको किसी तरह दस्तयाब कर गढ़चिरौली महाराष्ट्र से जयपुर लाया गया है. युवती ने मंदिर में शादी करने की बात करने और सहेली के साथ रहने की बात बताई है.