जयपुर. दोस्ती एक ऐसा शब्द है, जब दोस्ती का जिक्र आता है तो जिंदगी और मौत की बात आती है. हर दोस्त यही कहता है कि हम साथ में मरेंगे और साथ में जिएंगे. राजधानी जयपुर के महावतों के मोहल्ले की रहने वाले दो दोस्तों को मौत ने एक साथ गले लगा लिया.
राजधानी जयपुर के रहने वाले सोहेल और मोइन दोनों ही दोस्त 3 दिन पहले राजधानी जयपुर से अजमेर ख्वाजा साहब की जारत करने के लिए पैदल ही निकले थे, लेकिन रास्ते में ही इन लोगों को पता नहीं था कि मौत इनको गले लगा लेगी और यह दोनों ही एक साथ इस दुनिया को अलविदा कह देंगे. सोहेल और मोइन की दोस्ती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों ही दोस्तों ने साथ ही खेले साथ ही कूदे और साथ ही पढ़ाई की और काम भी घोड़े के लवाजमे का किया करते थे.
सोहेल की हो रखी थी सगाई, ईद पर थी शादी
सोहेल के भाई मोहम्मद आरिफ ने बताया कि सोहेल अपने सोहेल 8 भाई बहनों में सबसे बड़ा था और उसके ऊपर उसके परिवार के पेट पालने का जिम्मा था. सोहेल जब शादी की सीजन हुआ करती थी तो घोड़ी चला लिया करता था. इसके अलावा वह किराए की लोडिंग काम में लिया करता था और लोडिंग चलाया करता था. जब परिवार के लोगों में उसकी अम्मी दादी और छोटे भाई बहनों को इंतकाल की खबर मिली तो पूरे परिवार में गम का माहौल नजर आ रहा है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.
सभी लोगों का यही कहना है कि हमारे परिवार में एक ही काम आने वाला था, वही हम लोगों से ऊपर वाले ने छीन लिया. वहीं भाई ने बताया कि सोहेल की ईदगाह इलाके की रहने वाली एक लड़की से सगाई हो रखी थी और 2 माह बाद ईद के बाद में इनकी शादी होनी थी, लेकिन शादी से पहले ही सोहेल ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वहीं दोनों मृतकों के शव शुक्रवार को पोस्टमार्टम करके उनके घर पर पहुंचेंगे.