जयपुर.राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में रहने वाली एक महिला कांस्टेबल के पति ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बुधवार सुबह जब देर तक महिला कांस्टेबल के पति ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे परिजनों ने महिला कांस्टेबल के पति को पंखे से फंदा लगाकर झूलता हुआ पाया. इस पर हरमाड़ा थाना पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया. इसके साथ ही एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जहां से टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए.
हरमाड़ा थाना इलाके में माचड़ा स्थित ग्रीन नगर में रहने वाले विजय कुमार चौधरी ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी राजस्थान पुलिस में महिला कांस्टेबल है, जो कि वर्तमान में राजस्थान पुलिस एकेडमी में तैनात है. मृतक वाहनों के इंश्योरेंस करने का काम किया करता था और मंगलवार देर रात खाना खाने के बाद मकान के प्रथम तल पर बने अपने कमरे में सोने चला गया था.
पढ़ें-JEN सहीराम कर रहा था गलत काम...ACB ने 27 हजार की रिश्वत लेते दबोचा