बस्सी (जयपुर).अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर अशोक कुमार के पूर्व निर्देश पर बस्सी एसीबी सुरेश सांखला और कानोता थाना इंचार्ज धीरेंद्र सिंह शेखावत ने टीम गठित कर अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया. उसके बाद सूचना पर दो व्यक्ति महबूब अली पुत्र बांके अली जाति बंजारा (35) गांव सखानू थाना अलापुर जिला बदायूं. हाल ही में 48 दिन पुरानी जुग्गी सीमापुर पूर्वी दिल्ली, दूसरा इरशाद अली पुत्र मुराद अली जाति बंजारा पुलिस थाना अलापुर, जिला बदायूं यूपी को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से दो कान की झुमकी 6.70 और 2.38 ग्राम, गले का पेंडल 2.36 ग्राम, एक थैली गले के मध्य के छोटे-छोटे टुकड़े 7.5 ग्राम बरामद किया गया है.
बता दें कि ये लोग ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बस स्टैंड आदि में कार लेकर खड़े हो जाते थे. दोनों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति बैग लेकर स्टैंड पर खड़ा रहता था, जो कि वारदात करने के लिए टारगेट ढूंढता था. एक टारगेट मिल जाने पर उससे बातचीत कर उसका गंतव्य स्थान जान जाने पर अपने दूसरे साथी को फोन करके बुला लेता था. दूसरा रास्ते में धोखे से सोने के जेवर उतारकर फरार हो जाते थे.