राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह रविवार से दो दिवसीय दौरे पर, प्रदेश पदाधिकारियों संग बैठक कर किसान चौपाल में होंगे शामिल

प्रदेश बीजेपी के नवनियुक्त प्रभारी अरुण सिंह रविवार से राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. दो दिवसीय दौरे के दौरान अरुण सिंह प्रदेश पदाधिकारियों और विभिन्न मोर्चों की बैठक लेंगे. वहीं, 14 दिसंबर को सीकर में किसान चौपाल को भी संबोधित करेंगे.

state in charge of bjp arun singh, farmer protest
बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का दो दिवसीय दौरा

By

Published : Dec 11, 2020, 9:57 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 10:38 PM IST

जयपुर.प्रदेश बीजेपी के नवनियुक्त प्रभारी अरुण सिंह रविवार को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. दो दिवसीय दौरे के दौरान अरुण सिंह प्रदेश पदाधिकारियों और विभिन्न मोर्चों की बैठक लेंगे. वहीं 14 दिसंबर को सीकर में किसान चौपाल को भी संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस चौपाल में केंद्र सरकार के कृषि बिल सकारात्मक बिंदुओं को किसानों के समक्ष रखा जाएगा.

बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का दो दिवसीय दौरा

केंद्र सरकार के कृषि बिल को लेकर मचे घमासान के बीच प्रदेश बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह 14 दिसंबर को सीकर जिले में किसानों की चौपाल को संबोधित करेंगे. इस दौरान कृषि बिल पर चर्चा होनी तय है. ऐसे में अरुण सिंह का फोकस बिल के सकारात्मक पहलुओं को किसानों के सामने रखने पर होगा. इससे पहले 13 दिसंबर को अरुण सिंह प्रदेश के दौरे पर पहुंचेंगे. अरुण सिंह का प्रभारी बनने के बाद ये पहला दौरा होगा.

सिंह दिल्ली से सड़क मार्ग से जयपुर पहुंचेंगे. अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान पहले दिन भाजपा मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. साथ ही प्रदेश के हाल ही में बने जिला प्रमुखों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे, जबकि 14 दिसंबर को सीकर में किसान चौपाल को संबोधित करने के बाद यहां से सालासर दरबार में दर्शन करने पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार को बचाने के लिए हमने भाजपा से दुश्मनी ले ली...और कांग्रेस ने उन्हीं से हाथ मिला लिया: विधायक राजकुमार रोत

बहरहाल, अरुण सिंह का ये दौरा बीजेपी की आगामी रणनीति के नजरिए से अहम रहने वाला है. वहीं कृषि बिल को लेकर किसानों में व्याप्त रोष को खत्म करना भी इस दौरे का अहम हिस्सा माना जा सकता है.

Last Updated : Dec 11, 2020, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details