जयपुर.राजधानीजयपुर का प्रसिद्ध बापू नगर साईं धाम का दो दिवसीय 15वां स्थापना दिवस मंगलवार को संपन्न हुआ. दूसरे दिन साईं बाबा को भक्त जनों ने 27 किलो चांदी का सिंहासन अर्पित किया. कार्यक्रम में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ के साथ ही बीजेपी मीडिया पैनलिस्ट राखी राठौड़ भी मौजूद रही.
इससे पहले साईं बाबा की बापू नगर क्षेत्र में पालकी यात्रा भी निकाली गई. हालांकि, इस बार कोविड-19 नियमों के चलते सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़भाड़ ज्यादा ना हो इसका भी ध्यान रखा गया. वहीं कोविड-19 और गाइडलाइन के चलते भजन संध्या और भंडारा प्रसादी का भी कार्यक्रम ना करके पैकेट के माध्यम से ही भक्तों में चूरमा प्रसादी वितरित किया गया.