जयपुर. राजधानी के बिरला ऑडिटोरियम में शुक्रवार से दो दिवसीय राजस्थान डीजी फेस्ट का आयोजन किया (Rajasthan Digifest 2022) जा रहा है. सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से आयोजित हो रहे इस फेस्ट में नवीनतम आईटी टेक्नोलॉजी के बारे में चर्चा की जाएगी. इस डीजी फेस्ट में 2 दिन तकनीकी के जानकार विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे.
इस मौके पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि विभाग ओरेकल, रेडहैट, वीएमवेयर, एसएएस जैसी दिग्गज आईटी कंपनियों के साथ एमओयू हस्ताक्षर कर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट सत्र में राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी स्थापित करने की घोषणा भी की है. अरोड़ा ने बताया कि इस डीजी फेस्ट का मुख्य उद्देश्य लोगों को तकनीकी से जोड़ना है.
उन्होंने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे. इस दौरान तकनीकी के माध्यम से ही लोग एक दूसरे (MOU with IT Companies in Rajasthan) से जुड़े रहे. लोगों की सुविधा के लिए तकनीक का उपयोग कर ऑनलाइन डिलीवरी की गई. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक आईटी कंपनियों को विभाग से जोड़ा जाए ताकि राजस्थान में रोजगार के अवसर पैदा हो सकें.