राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में 2 करोड़ की चोरी का मामला : सट्टा और शराब का शौकीन है जयेश...फर्जी पैन कार्ड से होटल में बुक करता था रूम - Two crore theft accused arrested in jaipur

जयपुर के पांच सितारा होटल में 2 करोड़ रुपए के हार और नकदी की चोरी (Two crore theft accused arrested) करने वाला आरोपी सूरत से पुलिस की गिरफ्त में आया है. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने कई राज उगले हैं. आरोपी हर बार चोरी करने के बाद उस रकम को सट्टे में उड़ा देता है.

Two crore theft accused arrested in jaipur
जयपुर में दो करोड़ की चोरी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 2, 2021, 5:07 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 6:30 PM IST

जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में पांच सितारा होटल से 2 करोड़ रुपए (Two crore theft accused arrested in jaipur) की कीमत का हार और नकदी चुराने वाला शातिर चोर जयेश रावजी सेजपाल सट्टे का शौकीन है. वह चुराए गए रुपयों को सट्टे में उड़ाने का काम करता है. शातिर चोर जयेश को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस जयपुर लेकर पहुंची है. पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं.

आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने पांच सितारा होटल से (Theft case in Jaipur five star hotel) चुराए गए तमाम जेवरात और नकदी बरामद की है. साथ ही आरोपी ने और किन-किन शहरों में इसी प्रकार की चोरी को अंजाम दिया है. इसके बारे में भी जानकारी जुटाकर संबंधित राज्य की पुलिस को सूचित किया जा रहा है.

जयपुर के पांच सितारा होटल में दो करोड़ की चोरी का आरोपी जयेश रावजी सूरत से गिरफ्तार.

पढ़ें. jodhpur Robbery : पॉश इलाके में हुई डकैती का मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे चढ़ा, डिलीवरी ब्वॉय बनकर की थी वारदात

वारदात का खुलासा करते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि आरोपी जयेश रावजी सेजपाल मूलतः गुजरात के जामनगर का रहने वाला है. जिसने तकरीबन 20 वर्ष पहले शादी समारोह में कैटरिंग का काम करने के दौरान अपने एक साथी रमेश भानजी के साथ मिलकर इस तरह की वारदातें करना शुरू किया था.

ऐसे देता है वारदात को अंजाम

वर्तमान में आरोपी अकेला ही अलग-अलग शहरों में जाकर पांच सितारा होटल में इस तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. आरोपी किसी भी बड़े शहर में जाकर इंटरनेट पर पांच सितारा होटल के बारे में सर्च करता है और फिर किसी भी एक पांच सितारा होटल में पहुंचकर यह देखता है कि वहां किसी तरह का कोई ग्रुप शादी समारोह में शिरकत करने आया है या नहीं.

उसके बाद आरोपी होटल के रिसेप्शन पर ही उस ग्रुप के लोगों के साथ चहल कदमी करता है और उनकी बातें सुनकर ग्रुप में मौजूद कुछ लोगों के नाम का पता करता है. साथ ही समारोह के मुख्य आयोजक की पहचान करने के बाद उनके सामान पर नजर रखता है और उनके रूम नंबर आदि की सारी जानकारी हासिल कर लेता है. उसके बाद मौका मिलते ही होटल कर्मचारियों को झांसे में लेता है.

पढ़ें. Gang Rape Case in Kota: निलंबित RPS अधिकारी और भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुद को ग्रुप के साथ आया सदस्य या समारोह में शिरकत करने आए परिवार का मुखिया बताकर रूम खुलवाता है और लॉकर खुलवा कर गहने व नकदी चुराकर फरार हो जाता है. आरोपी ने मुंबई, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, पुणे, त्रिवेंद्रम, लखनऊ, आगरा, उदयपुर और जयपुर सहित अनेक बड़े शहरों में 30 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है.

10वीं फेल लेकिन दिमाग बेहद शातिराना

पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर चोर जयेश रावजी सेजपाल 10वीं फेल है. लेकिन उसका दिमाग बेहद शातिर है. आरोपी को जिस भी शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देना होता है वहां वह प्राइवेट बस, सरकारी बस या रेल के जनरल कोच में सफर करके पहुंचता है. उसके बाद रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड के आसपास किसी छोटी धर्मशाला में एक फर्जी पैन कार्ड देकर रूम बुक करवाता है. वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ करके धर्मशाला में ही छोड़ जाता है और फिर सिटी बस, ऑटो रिक्शा व अन्य साधन बदल-बदल कर पांच सितारा होटल तक पहुंचता है.

पढ़ें.Jaipur News: घर से 100 मीटर की दूरी पर युवती की गला रेतकर हत्या

इस दौरान आरोपी अपने पास एक डमी मोबाइल फोन रखता है. इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देकर पैदल ही पांच सितारा होटल से बाहर निकल कर मुख्य सड़क तक आता है और फिर ऑटो में सवार होकर जिस धर्मशाला में रुका होता है वहां तक पहुंचता है. रात को धर्मशाला में ही रुकने के बाद अगले दिन सुबह आरोपी उस शहर को छोड़कर फरार हो जाता है.

सट्टा और शराब है कमजोरी

आरोपी से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी जयेश सट्टे का बेहद शौकीन है और शराब पीने का भी आदी है. चुराई गई कीमत को आरोपी सट्टे में लगाकर उड़ा देता है और बाकी बची कीमत शराब पीने व अन्य मौज मस्ती में खर्च कर देता है. आरोपी के माता-पिता नहीं है और पत्नी से भी कई वर्ष पूर्व तलाक हो चुका है. आरोपी के परिवार में आगे पीछे कोई भी नहीं है जिसके चलते वह एकदम बेखौफ होकर इस तरह की वारदातों को अंजाम देता है.

पांच सितारा होटल में चोरी करने की वारदातों में आरोपी को पूर्व में हैदराबाद और मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी जेल में सजा भी काट चुका है और हर बार जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद इसी तरह से नए शहर में पहुंचकर पांच सितारा होटल में चोरी की वारदात को अंजाम देता है. आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

Last Updated : Dec 2, 2021, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details