राजस्थान

rajasthan

नगर निगम ग्रेटर में दो कोरोना पॉजिटिव पार्षदों ने भी डाले वोट, पीपीई किट पहनकर पहुंचे थे मतदान केंद्र

By

Published : Nov 10, 2020, 5:16 PM IST

जयपुर के नगर निगम ग्रेटर में महापौर के चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गए हैं. इस चुनाव में भाजपा की सौम्या गुर्जर को महापौर चुना गया है. महापौर के मतदान के दौरान कोरोना की गाइडलाइन की पालना का पूरा ध्यान रखा गया. वहीं, वार्ड नंबर 36 से कोरोना पॉजिटिव भाजपा पार्षद शेर सिंह धाकड़ और वार्ड नंबर 70 से कोरोना पॉजिटिव पार्षद रामअवतार गुप्ता भी पीपीई किट पहनकर वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे थे.

जयपुर की ताजा खबरें, rajasthan latest hindi news
नगर निगम ग्रेटर में दो पॉजिटिव मरीजों ने भी डाला अपना वोट

जयपुर. शहर के नगर निगम ग्रेटर में मंगलवार को महापौर के चुनाव संपन्न हो गए और नगर निगम ग्रेटर में भाजपा की सौम्या गुर्जर को महापौर चुना गया है. इस दौरान दो कोरोना पॉजिटिव भाजपा पार्षदों ने भी कोविड गाइडलाइन की पालना के साथ मतदान किया.

नगर निगम ग्रेटर में भाजपा के पार्षद महापौर चुनने के लिए मतदान करने पहुंचे. दोनों ही पार्टियों ने चुनाव को जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया. यहां तक कि भाजपा की ओर से दो कोविड पॉजिटिव पार्षद भी मतदान करने पहुंचे. इस चुनाव के दौरान जिला प्रशासन की ओर से कोविड गाइडलाइन की पालना भी कराई गई.

वार्ड नंबर 36 से कोविड पॉजिटिव भाजपा पार्षद शेर सिंह धाकड़ और वार्ड नंबर 70 से कोविड पॉजिटिव पार्षद राम अवतार गुप्ता पीपीई किट पहनकर मतदान करने आए. इनमें से राम अवतार गुप्ता नारायणा अस्पताल में भर्ती थे और वे नारायणा अस्पताल से ही सीधे नगर निगम ग्रेटर में मतदान के लिए पहुंचे. उन्हें एंबुलेंस से नगर निगम ग्रेटर लाया गया. शेर सिंह धाकड़ और रामावतार गुप्ता कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए पीपीई किट, फेस शील्ड, ग्लव्स आदि पहन कर मतदान करने पहुंचे.

पढ़ें-जयपुर हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस का परचम, मुनेश गुर्जर बनीं महापौर...नहीं चला BJP का दांव

शेर सिंह धाकड़ भी समय से पहले मतदान के लिए पहुंचे थे. दोनों पार्षदों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा, क्योंकि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कोविड पॉजिटिव मतदाताओं को सबसे अंत में मतदान कराया जाता है. जब 150 में से 148 पार्षद अपना वोट डाल चुके थे उसके बाद दोनों को मतदान के लिए बुलाया गया. दोनों कोरोना पॉजिटिव पार्षदों के मतदान के बाद जिस रास्ते से दोनों गए थे उन रास्तों पर सैनिटाइज भी कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details