जयपुर. शहर की श्याम नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने वाले दो बुकी को गिरफ्तार किया है. डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम साउथ की सूचना पर श्याम नगर थाना पुलिस की ओर से इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम साउथ द्वारा श्याम नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई कि कटेवा नगर स्थित 273 नंबर फ्लैट में दो बुकी किराए से रह रहे हैं, जो आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम कर रहे हैं.
सूचना पर श्याम नगर थाना पुलिस ने दबिश देकर जयंत शर्मा और कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 मोबाइल फोन, सट्टा खिलाने के उपकरण, एलईडी, लैपटॉप, वाईफाई मॉडेम और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से सट्टे के लाखों रुपए के हिसाब किताब की एक डायरी भी बरामद की गई है.