जयपुर.राजधानी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां जेएलएन मार्ग पर बिरला मंदिर के सामने चौराहे पर तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. वहीं बेकाबू कार बाइक को घसीटते हुए दूर तक ले गई. हादसे में बाइक सवार सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहांपर उनका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक जेएलएन मार्ग पर तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर हो गई. साथ ही हादसे के वक्त लोग सड़क पर घायल पड़े लोगों को उठाने की बजाए फोटो वीडियो बनाने में व्यस्त होते नजर आए. इस दौरान बाइक सवार दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए और करीब 15 मिनट तक लहूलुहान हालत में सड़क पर ही पड़े रहे. जिसपर घायलों को देखकर चौराहे के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी दौड़कर मौके पर पहुंचे और उन्हें संभाला.
पढ़ें:इंदिरा गांधी नहर में 4 दिनों में मिले 10 बम, खुफिया एजेंसियां अलर्ट...सुरक्षा में पुलिस जवान तैनात
इसके बाद एंबुलेंस को सूचना दी गई. मौके पर मौजूद लोगों ने भी निजी वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की और सभी एंबुलेंस का इंतजार करते रहे. वहीं शहर में बारिश का दौर भी जारी था. इसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही दुर्घटना थाना पुलिस और गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर क्षति ग्रस्त गाड़ियों को जप्त कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक हादसे में कमलेश तनवाल और रामवीर हरिजन घायल हुए हैं, जो कि इंदिरा नगर झालाना डूंगरी के रहने वाले हैं. दोनों घायल व्यक्ति सवाई मानसिंह अस्पताल में सफाई कर्मचारी है. जानकारी के मुताबिक कार चालक का नाम आदित्य बताया जा रहा है, जो कि तिलक नगर निवासी है. इसके साथ दो अन्य व्यक्ति और मौजूद थे. जहां तीनों लोग घटना के बाद मौके पर ही रुके रहे. दुर्घटना थाना पूर्व पुलिस ने कार और मोटरसाइकिल को जप्त कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.