चौमू (जयपुर).राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रकों से बैटरी चोरी करते हुए दो चोरों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. लोगों ने दोनों चोरों को पकड़ कर एक दुकान के बाहर लगे पोल पर बांध दिया. जहां कई लोगों ने अपने हाथ भी साफ कर लिए. जिसके बाद इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
मामले की सूचना मिलते ही विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. दरअसल, आरोपी युवक हाईवे के किनारे खड़े ट्रकों से बैटरी और अन्य पार्टस चोरी कर ले जाते थे. कई बार इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन गुरुवार को दोनों चोर रंगे हाथ भीड़ के हत्थे चढ़ गए.