जयपुर. राजधानी के सांगानेर थाना इलाके के कलाबाढ़ में बदमाशों ने दो एटीएम को लूटने की कोशिश की. लेकिन बदमाश असफल रहे. 100 मीटर की दूरी पर स्थित दोनों एटीएम से रुपए निकालने के लिए बदमाशों ने एटीएम को तोड़ने के भरपूर कोशिश की. लेकिन बदमाश इसमें सफल नहीं हो पाए. लोगों की सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक प्रशासन को घटना की जानकारी दी. वहीं बैंक प्रशासन ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिए. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
जयपुर में दो एटीएम को लूटने की नाकाम कोशिश, जांच में जुटी पुलिस - एटीएम लूट
राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में बदमाशों ने दो एटीएम से रुपए निकालने के लिए एटीएम को तोड़ने के भरपूर कोशिश की. लेकिन सफल नहीं हो पाए. स्थानीय लोगों की हलचल देखकर बदमाश फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जयपुर में दो एटीएम को लूटने की नाकाम कोशिश, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने एटीएम मशीन में रखे रुपए निकालने की भरपूर कोशिश की. लेकिन सफल नहीं हो पाए. स्थानीय लोगों की हलचल होते देख शातिर मौके से फरार हो गए. बदमाशों की संख्या तीन से अधिक बताई जा रही है. वहीं इन दोनों ही एटीएम पर गार्ड मौजूद नहीं थे.