राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार, कट्टा-पिस्टल सहित पांच कारतूस बरामद

जयपुर की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल एवं एक देसी कट्टा सहित पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

जयपुर समाचार, jaipur news
देसी पिस्टल एवं कट्टे के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Aug 19, 2020, 3:36 AM IST

जयपुर.राजधानी की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, गिरफ्तार हुए इन दोनों आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल एवं एक देसी कट्टा के साथ पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक शहर में अवैध हथियारों के साथ आए दिन हो रही फायरिंग की वारदातों में बढ़ोतरी की रोकथाम के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. ये टीम एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह और एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में झोटवाड़ा थाना अधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में गठित की गई.

इसके बाद स्पेशल टीम ने अवैध हथियार रखने वाले अपराधिक किस्म के व्यक्तियों की सूचना एकत्रित करते हुए संदिग्धों पर निगरानी रखी. इस पर पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी अब्दुल करीम को एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस और आरोपी मुजम्मिल बैग को एक अवैध पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-भीनमाल: न्यायालय में पेश किया गया आरोपी, लूट की गई राशि बरामद

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों से अवैध हथियार रखने और लाने के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों का पहले से भी अपराधी की रिकॉर्ड रहा है. दोनों आरोपी प्रॉपर्टी का व्यवसाय करते हैं.

शहर के अंदर अपना वर्चस्व बनाने के लिए आए दिन लड़ाई झगड़ा करना और लोगों को डराने धमकाने के लिए अपने पास अवैध हथियार रखते हैं. पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, झोटवाड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details