जयपुर.राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने एक होटल में तोड़फोड़ और फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी जोगेंद्र सिंह और विनोद कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने होटल में घुसकर फ्री में खाना और शराब मांगी थी. मना करने पर तोड़फोड़ करके फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने घटना के बाद से लगातार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. मुहाना पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान 10 संदिग्ध लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यवसायिक संस्थानों से हथियार दिखाकर फ्री में शराब और खाने-पीने का सामान ले जाते थे. आरोपी अनैतिक और अवैध व्यापार करने वालों को भी हथियार से डराकर रंगदारी वसूलते थे. रंगदारी और फ्री में सामान नहीं देने पर आरोपी व्यावसायिक संस्थानों में तोड़फोड़ करते थे.
पढ़ें-ट्रेन में बिना टिकट मत चढ़ना : जयपुर में टिकट नहीं मिलने पर 250 लोगों पर मामला दर्ज
14 अप्रैल 2021 को आरोपियों ने मुहाना थाना इलाके में एक मकान में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की वारदात को भी अंजाम दिया था. डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर के मुताबिक 24 अक्टूबर 2021 को पीड़ित सत्येंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मुहाना इलाके में इस्कॉन रोड पर होटल केसर में दो युवक आए और बोले कि हम चिंटू चौधरी, पुखराज और अक्षय मीणा की गैंग के आदमी हैं. हमें फ्री में खाना और शराब दे दो, नहीं तो हम हाथ पैर तोड़ देंगे.
पुलिस के मुताबिक होटल वाले ने फ्री में खाना और शराब देने से मना कर दिया. जिसके बाद अक्षय मीणा और उसकी गैंग के अन्य बदमाशों को बुलाकर होटल में तोड़फोड़ की और कर्मचारियों पर फायरिंग करके जान से मारने का भी प्रयास किया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम बनाई और घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी चैक किए. और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-Jaipur: चोरों ने बनाया दो सूने मकानों को निशाना, लाखों की नकदी और जेवरात चोरी
सर्च ऑपरेशन में 10 संदिग्ध गिरफ्तार-
मुहाना थाना पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 10 संदिग्ध लोगों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के भांकरोटा थाना, विद्याधर नगर थाना, प्रताप नगर थाना और शिप्रा पथ थाना समेत कई थानों में कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी मनोज पारीक, राम मोहन चौधरी, महेंद्र, मुन्ना कुरैशी, लक्की, सुरज बंसल, किशन शर्मा, आकाश बंसल, साहिल और हर्ष को गिरफ्तार किया है.