जयपुर.पूरे देश में जारी लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों पर रोटी का संकट मंडरा रहा है. ऐसे में बाबा जयगुरुदेव संगत जयपुर की ओर से 27 मार्च से गरीब परिवार और जरूरतमंदों के लिए पूरे जयपुर में सुबह-शाम लगभग ढाई हजार भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं. यह कार्य उमाकांत महाराज के आदेश के अनुसार असहाय उदर पूर्ति अभियान के तहत किया जा रहा है.
अभियान के तहत जयपुर में भोजन के पैकेट बांटने के लिए 2 सेंटर बनाए गए हैं. पहला सेंटर अजमेर रोड, 200 फीट बाईपास स्थित बाबा जयगुरुदेव आश्रम रजनी विहार और दूसरा नई ढाणी शांति नगर एनबीसी जयगुरुदेव कार्यालय पर बनाया गया है. दोनों सेंटर पर पुलिस प्रशासन के सहयोग और मांग के अनुरूप जगदीश पुरी कॉलोनी, दिल्ली बाईपास, गिरधारीपुरा, अजमेर रोड पर लोहारों की कच्ची बस्ती, गिरधारीपुरा संजय सर्किल, जगदंबा नगर संजय नगर, मजदूर नगर, तलाई वाले हनुमान जी के पीछे कच्ची बस्ती, 22 गोदाम एरिया, शास्त्री नगर, रावल जी का बंदा, दुर्गा कॉलोनी, जानकी विहार आदि में भोजन बांटा जा रहा है. दोनों सेंटर पर 100 सेवादार सेवा कर रहे हैं.
उज्जैन में 10 हजार को दी जा रही है रसद साम्रग्री