राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19 : जयपुर के SMS हॉस्पिटल से ढाई लाख N-95 मास्क गायब, 10 करोड़ से अधिक है कीमत - Over 2.5 million masks disappear in jaipur

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल से ढाई लाख से अधिक मास्क गायब हो गए हैं. जिसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को भी नहीं है. वहीं, अब इसे लेकर अस्पताल प्रशासन ने अब मास्क के गायब होने को लेकर एक कमेटी भी आनन-फानन में बनाई है. साथ ही जिम्मेदार लोगों से जानकारी भी ली जा रही है.

SMS हॉस्पिटल से ढाई लाख मास्क गायब, Two and a half million masks disappeared from SMS hospital
SMS हॉस्पिटल से ढाई लाख मास्क गायब

By

Published : Mar 23, 2020, 11:33 AM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के कहर के चलते जहां एक ओर बजार में मास्क की कालाबाजारी की खबरें आ रही हैं. वहीं, अब सवाई मानसिंह अस्पताल से भी ढाई लाख से अधिक मास्क गायब हो गए हैं. हैरत की बात यह है कि मास्क के गायब होने की जानकारी अस्पताल प्रशासन को भी नहीं है.

SMS हॉस्पिटल से ढाई लाख मास्क गायब

दरअसल, यह सभी मास्क एन-95 थे, जिनकी कीमत बाजार में करीब 400 तक है. दरअसल यह मास्क अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों के लिए मंगवाए गए थे, जो आइसोलेशन में काम कर रहे थे. लेकिन अधिकतर कर्मचारियों को मास्क मिले ही नहीं.

पढ़ें-RAS अधिकारियों ने की नेक काम की शुरुआत, मुख्यमंत्री सहायता कोष में देंगे1 दिन का वेतन

बताया जा रहा है कि इन मास्क की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए से अधिक है. वहीं, मामले को लेकर अब पेशे से वकील और समाजसेवी पूनम चंद भंडारी की ओर से थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया है. इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने अब मास्क के गायब होने को लेकर एक कमेटी भी आनन-फानन में बनाई है.

साथ ही जिम्मेदार लोगों से जानकारी ली जा रही है, कि कितने-कितने मास्क अस्पताल में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य अस्पताल के कर्मचारियों को दिए गए. वहीं, अस्पताल में काम कर रहे रेजिडेंट चिकित्सकों ने भी कहा है कि अस्पताल में मास्क तो आए लेकिन अधिकतर उन्हें मिले ही नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details