राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खून की दलाली करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अब ब्लड वार्ड में ही मरीज को मिलेगा खून

जयपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो खून दलाली करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. खून की दलाली का मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में एक नई व्यवस्था अस्पताल में शुरू करने का फैसला किया. वहीं पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

Two accused of touting blood arrested, खून की दलाली करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
खून की दलाली करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 21, 2020, 8:30 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में खून की दलाली से जुड़ा एक और मामला सामने आया है. जहां खून की दलाली करते हुए दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

खून की दलाली करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ऐसे में खून की दलाली का मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने भी नया कदम उठाया है और अब मरीजों को बेड और ऑपरेशन थिएटर में ही ब्लड उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी है.

पढ़ेंः स्पेशल: अजमेर अब जल्द बनेगा स्मार्ट, विकास कार्यों के लिए 229 करोड़ का टेंडर पास

दो दलालों के नाम जय किशन और देवेंद्र है. दरअसल यह दोनों नशे के आदी हैं और गांव से आने वाले भोले लोगों को अपने जाल में फंसा कर खून की दलाली किया करते थे और लंबे समय से अस्पताल के ब्लड बैंक में भी सक्रिय थे.

यहां तक कि दोनों ने अस्पताल के ब्लड बैंक से एक यूनिट ब्लड चुराकर मरीज को बेच भी दिया. लेकिन जब डॉक्टर ने ब्लड के बैग पर स्टीकर नहीं देखा, तो डॉक्टर ने अस्पताल प्रशासन को मामले की जानकारी दी और अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी खंगाले और ऐसे में मंगलवार को दोनों खून के दलालों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ेंः राहुल गांधी के वेलकम में जुटी कांग्रेस, पायलट-गहलोत ने लिया स्टेडियम का जायजा

नई व्यवस्था हुई शुरू

खून की दलाली का मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में एक नई व्यवस्था अस्पताल में शुरू करने का फैसला कर लिया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ डी एस मीणा ने बताया कि दवा और इन्वेस्टिगेशन की तरह अब ब्लड भी मरीज को वार्ड में ही उपलब्ध कराया जाएगा और इसके तहत वार्ड से वार्ड बॉय ब्लड की डिमांड स्लिप ब्लड बैंक तक पहुंचाएगा और वार्ड बॉय द्वारा ही मरीज को ऑन बेड ब्लड उपलब्ध होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details