जयपुर.राजधानी में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. चोर शातिराना तरीकों से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. मुरलीपुरा थाना पुलिस ने रात के समय ट्रक चोरी करने की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी के मामले में दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी का ट्रक बरामद किया गया है. इसके साथ ही वारदात के उपयोग में ली गई कार भी जप्त की गई है. पुलिस ने चोरी के मामले में हरियाणा निवासी देवेंद्र और प्रशांत को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा और मुरलीपुरा थाना अधिकारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी कार में आकर हाईवे के नजदीक होटल ढाबों पर रुककर हाईवे के पास खड़े ट्रकों की पैदल रेकी करते हैं. ट्रक में बैठे ड्राइवर और खलासी को मालवाड़ा की बातों से विश्वास में लेकर चाय और नाश्ता करने की साजिश रचकर खाने के सामान में नशीला पदार्थ मिलाकर ट्रक ड्राइवर और खलासी को नशीला पदार्थ मिला हुआ खाना खिलाकर बेहोश कर देते हैं. इसके बाद ट्रक चोरी करने की वारदात को अंजाम देते हैं.
यह भी पढ़ें:टूलकिट मामले में पुलिस ने जूम एप से मांगा 11 जनवरी की मीटिंग में शामिल लोगों की जानकारी
ड्राइवर और खलासी को रास्ते में सुनसान जगह पर पटक कर आरोपी ट्रक लेकर फरार हो जाते हैं. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक 9 फरवरी को पीड़ित संजय कुमार ने ट्रक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. बदमाशों ने कुकरखेड़ा अनाज मंडी के पास ड्राइवर और खलासी को नशीला पदार्थ पिलाकर ट्रक चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास और टोल प्लाजा पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चोरों का रूट चार्ट तैयार करके तलाश शुरू की गई.