जयपुर. राजधानी की सांगानेर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया (Two accused of cheating gang arrested) है. पुलिस ने आरोपी शिवम सेन और रामराज गुर्जर को गिरफ्तार किया है. गैंग का मास्टरमाइंड समेत कई सदस्य अभी फरार चल रहे हैं. गैंग के सदस्य एस्कॉर्ट सर्विस और मर्चेंट नेवी में नौकरी लगावाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. पुलिस की जांच में यह सामने आया कि आरोपियों ने दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटका, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों में लोगों से करोड़ों रुपयों की ठगी की है.
आरोपी ने किराए के फ्लैट को अपना अड्डा बना रखा था. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी में उपयोग होने वाले उपकरण, एटीएम कार्ड, पासबुक, सिम कार्ड और मोबाइल बरामद किए हैं. डीसीपी ईस्ट राजीव पचार के मुताबिक पीड़ित राजाराम गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि, वह गांव में खेती बाड़ी का काम करता है. उसकी मुलाकात गांव के रामराज गुर्जर से हुई थी, जिसने जयपुर में 20,000 रुपये की नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसको बुलाया था. ऐसे में पीड़ित अपने कागजात लेकर जयपुर पहुंचा. इसके बाद आरोपी ने पीड़ित के कागजात लेकर 2 बैंक खाते खुलवाते हुए 3 सिम कार्ड खरीदे. नौकरी ना लगने की जानकारी जब पीड़ित को मिली तो उसने आरोपी से अपने कागजात मांगे. इस पर आरोपी ने पीड़ित से गाली गलौच करके भगा दिया.
पीड़ित के अकाउंट में आए ठगी के पैसे:एक सप्ताह के अंदर पीड़ित के कागजों से खुलवाए गए बैंक खाते से करीब 7 लाख से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ. इस पर जब राजाराम ने बैंक जाकर मामले की जानकारी ली तो पता चला कि उसके खाते में ठगी का पैसा आया है. खाते को तत्काल प्रभाव से फ्रीज किया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया और आरोपियों की (police investigation in Jaipur) तलाश शुरू की.