जयपुर. शहर में मंगलवार को एसओजी ने हर्बल सीड्स के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को यूपी से गिरफ्तार किया गया है. एसओजी की गिरफ्त में आए आरोपियों ने एक महिला की बिजनेस ईमेल आईडी पर हर्बल सीड्स के क्रय-विक्रय में अधिक लाभांश देने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाते हुए लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया.
लाखों की ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पीड़ित महिला से विभिन्न बैंक खातों में सिक्योरिटी राशि, रजिस्ट्रेशन और अन्य रूप से लाखों रुपए की राशि जमा करवाई गई. हर्बल सीड्स के क्रय-विक्रय के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अभय प्रताप सिंह और विश्व दीपक को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- महुवा में व्यापारी की दुकान में हुए चोरी का खुलासा, विधायक हुड़ला ने गहलोत और पुलिस का जताया आभार
आरोपियों द्वारा महिला को हर्बल सीड्स के बिजनेस में मोटा मुनाफा कमा कर देने का झांसा देते हुए कुल 17 लाख 25 हजार रुपए की ठगी की गई. ठगी का शिकार हुई पीड़ित महिला ने एसओजी के साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसओजी की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- गैस सिलेंडर हादसा: पूनिया ने सरकार से की पीड़ितों को सहायता पहुंचाने की मांग
फिलहाल दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है. जहां एसओजी मुख्यालय में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में ठगी के अनेक प्रकरणों का खुलासा होने की संभावना है.