जयपुर. राजधानी जयपुर की जालूपुरा थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के दो मोबाइल भी बरामद किए हैं. मोबाइल चोरी के मामले में मेहराजुद्दीन और जफर कुरेशी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मेहराजुद्दीन कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ पहले से ही करीब 39 मुकदमे दर्ज हैं.
मेहराजुद्दीन के खिलाफ डकैती, लूट, जानलेवा हमला, अवैध शराब और जुआ खेलने समेत अन्य मामले दर्ज हैं. दूसरा आरोपी जफर कुरेशी हिस्ट्रीशीटर मेहराजुद्दीन का भतीजा है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक, एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सिंह सागर और एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा के निर्देशन में कोतवाली थाना अधिकारी राम सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस के मुताबिक, 14 फरवरी को जालूपुरा थाने में पीड़ित अख्तर अली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि पीड़ित और उसके भाई का मोबाइल फोन कमरे में रखा हुआ था.
पढ़ें:गैंगवार की फिराक में थे पपला के सुरक्षा काफिले में घुसे कुख्यात बदमाश, हिस्ट्रीशीटर समेत 24 गिरफ्तार
इस दौरान अज्ञात चोर फोन चोरी करके ले गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश शुरू की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किया है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. कार्रवाई में जालूपुरा थाने के हेड कांस्टेबल छुट्टन लाल, कांस्टेबल अवनीश कुमार, चंदन और शिवराज की भूमिका रही है.
सीसीटीवी नहीं लगाने पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर कार्रवाई...
अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाने वाले व्यापारियों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. मालिकों के खिलाफ नियमों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने भी माउंट रोड पर एक शोरूम मालिक के खिलाफ कैमरा नहीं लगाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया. कम से कम 15 दिवस तक की रिकॉर्डिंग के नाइट विजन कैमरा पावर बैकअप के साथ लगवाने के लिए पाबंद किया जा रहा है. नियमों की अवहेलना करने पर धारा 188 आईपीसी के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने व्यापारियों से कैमरे लगवाने की अपील की है.