जयपुर.राजधानी की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जेईएन भर्ती परीक्षा में पास करवा कर नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 6 दिसंबर 2020 को आयोजित हुई जेईएन भर्ती परीक्षा में पास करवा कर नौकरी लगवाने के नाम पर अजय मीणा और कमल मीणा नामक दो व्यक्तियों ने पीड़ित युवक से 8 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. जिस पर पीड़ित युवक की ओर से जवाहर सर्किल थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया गया.
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू किया और टेक्निकल सुपरविजन से यह जानकारी जुटाई की अजय मीणा और कमल मीणा नामक दो व्यक्ति जेईएन भर्ती परीक्षा में बेरोजगार युवकों को पास करवाकर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.