राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेईएन भर्ती परीक्षा में पास करवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी...दो आरोपी गिरफ्तार - जेईएन भर्ती परीक्षा

जयपुर में शुक्रवार को जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने जेईएन भर्ती परीक्षा में पास करवा कर नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिसमें अन्य खुलासे होने की भी संभावना है.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Jen recruitment exam
जेईएन भर्ती परीक्षा में पास करवाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 1, 2021, 11:02 PM IST

जयपुर.राजधानी की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जेईएन भर्ती परीक्षा में पास करवा कर नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 6 दिसंबर 2020 को आयोजित हुई जेईएन भर्ती परीक्षा में पास करवा कर नौकरी लगवाने के नाम पर अजय मीणा और कमल मीणा नामक दो व्यक्तियों ने पीड़ित युवक से 8 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. जिस पर पीड़ित युवक की ओर से जवाहर सर्किल थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया गया.

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू किया और टेक्निकल सुपरविजन से यह जानकारी जुटाई की अजय मीणा और कमल मीणा नामक दो व्यक्ति जेईएन भर्ती परीक्षा में बेरोजगार युवकों को पास करवाकर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

पढ़ें-जरुरतमंदों को मिली राहत, जयगुरुदेव के अनुयायियों ने बांटे कंबल

पुलिस ने मुखबिर के जरिए आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित किए और दोनों आरोपियों को टर्मिनल 2 रोड के पास से एक चाय की थड़ी पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी अजय मीणा और कमल मीणा ने पीड़ित युवक से 8 लाख रुपए ठगने की बात कबूली है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिसमें अन्य खुलासे होने की भी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details