जयपुर.जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जयपुर की रामगंज थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक सप्लाई के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 ग्राम 35 मिलीग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने आरोपी नौशाद और नासिर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में रामगंज एसीपी सुनील प्रसाद शर्मा और रामगंज थाना अधिकारी बीएल मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस की टीम ने कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करवाते समय गश्त चेकिंग के दौरान दोनों बदमाशों को रोककर पूछताछ की. संदिग्ध लगने पर तलाशी ली गई, तो आरोपियों के पास स्मैक बरामद हुई. पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:REET की तैयारी कर रहे युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
संदिग्ध परिस्थितियों में होटल में ठहरे युवक की मौत
राजधानी जयपुर के टोंक रोड स्थित एक होटल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक युवक का नाम विनोद मीणा बताया जा रहा है, जो कि अपनी महिला मित्र रीमा के साथ होटल में ठहरा हुआ था. युवक की तबीयत बिगड़ने पर महिला मित्र रीमा ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. प्रथम दृष्टया हार्ट फेल होने की वजह से युवक की मौत होना बताया जा रहा है. हालांकि, युवक के परिजनों की ओर से महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें:कार चालक ने RT-PCR रिपोर्ट मांगने पर होमगार्ड पर कार चढ़ाने का किया प्रयास
जानकारी के मुताबिक युवक और युवती के पिछले 4 साल से प्रेम संबंध बताए जा रहे हैं. मृतक युवक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था तो वहीं उसकी महिला मित्र बैंक में काम करती है. शुक्रवार शाम को ही दोनों बजाज नगर थाना इलाके में स्थित एक होटल में आकर रुके थे, जहां पर शनिवार को युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.