जयपुर.पुलिस ने अवैध हथियारों के मामले में आरोपी पवन सिंह और लोकेश सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी आनंदपाल गैंग से संबंध रखते हैं, और दोनों शातिर बदमाश हैं. आरोपियों के खिलाफ पहले से जयपुर समेत अजमेर, चूरू, सीकर में रंगदारी, लूट, हत्या समेत अनेक अपराधिक मामले दर्ज हैं. आयुध अधिनियम के तहत आरोपी पवन सिंह के खिलाफ 5 मामले और आरोपी लोकेश सिंह के खिलाफ चार मामलों में चालानशुदा है.
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन चलाया जा रहा है. डीएसटी ईस्ट जिला पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति हथियारों के साथ कानोता थाना इलाके में जामडोली के आसपास गंभीर वारदात करने की फिराक में है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी बस्सी सुरेश सांखला के निर्देशन में कानोता थाना अधिकारी नरेंद्र खीचड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की. ईस्ट जिला डीएसटी टीम और कानोता थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जामडोली से आरोपी पवन सिंह उर्फ एपी जसरासर को एक पिस्टल ऑटोमेटिक मैगजीन लोडेड और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. वहीं दूसरे आरोपी लोकेश सिंह उर्फ लोकेंद्र सिंह को एक देसी रिवाल्वर लोडेड और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, कानोता थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें:जयपुर में प्रदूषण रहित वाहन चलाना हुआ मुश्किल, विभाग चला रहा है जांच अभियान