राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' में चाकसू पुलिस की कार्रवाई, मादक पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार

जयपुर के चाकसू में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत शनिवार को पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 105 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ भी बरामद किया है.

rajastha news, jaipur news
अवैध मादक पदार्थों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 10, 2020, 9:21 PM IST

चाकसू (जयपुर).जिले के चाकसू में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर शुक्रवार रात को चाकसू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 105 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया है.

स्थानीय थानाधिकारी बृजमोहन कविया ने बताया कि शनिवार शाम को टोंक रोड पर शिवडूगरी मोड़ के पास एक ऑटो रिक्शा में तस्करी के लिए ले जा रहे एक बोरी और 3 प्लास्टिक के कट्टों में 105 किलो 900 ग्राम गांजा जब्त किया गया है. जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है. मामले में आरोपी ऑटो चालक शिव नारायण झंडाला निवाई टोंक और शैलेन चन्द्र राय हाल निवासी झालाना कच्ची बस्ती जयपुर को गिरफ्तार कर उक्त मादक पदार्थ के स्त्रोत के बारे में गहनता से जानकारी की जा रही है.

पढ़ें-जयपुरः 'पैलेस ऑन व्हील्स' ट्रेन को कोंडे नेस्ट ट्रैवलर लीडर्स चॉइस अवॉर्ड 2020 में मिला दूसरा स्थान

गौरतलब है कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण अवनीश कुमार शर्मा के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू अर्जुनराम के सुपरविजन में चाकसू थानाधिकारी बृजमोहन कविया के नेतृत्व में कॉस्टेबल बहादुर सिंह, बुधराम, गिर्राज, लेखराज की टीम गठित की गई. गठित टीम की ओर से जयपुर पूर्व जिला की डीएसटी०टीम की सूचना पर कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details