जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. डीएसटी नॉर्थ पुलिस टीम और आमेर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा और स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
डीएसटी नॉर्थ टीम और आमेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 750 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से 750 ग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. मामले में आरोपी लाला खटीक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक एक आरोपी गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा था. सूचना पर डीएसटी नॉर्थ और आमेर थाना पुलिस कुंडा तिराहे दिल्ली हाईवे पर पहुंची और नाकाबंदी करके आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया.
पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति लाला खटीक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की तो आरोपी के पास प्लास्टिक की थैली में गांजा बरामद हुआ. आरोपी से गांजा बेचने के संबंध में लाइसेंस के बारे में पूछताछ की तो आरोपी के पास संतोष पूर्वक जवाब नहीं मिला. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
आरोपी पहले भी ड्रग बेचने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस आरोपी से गांजा लाने और बेचने के बारे में पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.