राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में गांजा और स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई

जयपुर पुलिस लगातर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. जहां पुलिस ने रविवार को अवैध मादक पदार्थ गांजा और स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

अवैध गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, accused arrested with Hemp and smack
गांजा और स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 10, 2021, 6:33 PM IST

जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. डीएसटी नॉर्थ पुलिस टीम और आमेर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा और स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

डीएसटी नॉर्थ टीम और आमेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 750 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से 750 ग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. मामले में आरोपी लाला खटीक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक एक आरोपी गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा था. सूचना पर डीएसटी नॉर्थ और आमेर थाना पुलिस कुंडा तिराहे दिल्ली हाईवे पर पहुंची और नाकाबंदी करके आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया.

पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति लाला खटीक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की तो आरोपी के पास प्लास्टिक की थैली में गांजा बरामद हुआ. आरोपी से गांजा बेचने के संबंध में लाइसेंस के बारे में पूछताछ की तो आरोपी के पास संतोष पूर्वक जवाब नहीं मिला. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

आरोपी पहले भी ड्रग बेचने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस आरोपी से गांजा लाने और बेचने के बारे में पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

आमिर थाना पुलिस ने डीसीपी नॉर्थ देशमुख परिस अनिल के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 82 ग्राम 90 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई है. पुलिस ने स्मैक के मामले में आरोपी एजाज बैग को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से स्मैक के स्रोत के बारे में भी पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही अन्य ड्रग तस्करों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. आमेर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पढ़ें-वसुंधरा राजे के बाद सतीश पूनिया समर्थक भी सोशल मीडिया पर सक्रिय, 'लक्ष्य 2023 में पूनिया सरकार' नाम से पोस्ट वायरल

अवैध देसी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब के बरामद किए हैं. पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में आरोपी लीलाधर उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ देशमुख परिस अनिल और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में आमेर थाना अधिकारी शिव नारायण के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details