जयपुर. राजधानी जयपुर में अवैध हथियारों के खिलाफ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गन' चलाया जा रहा है. राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने ऑपरेशन 'आग' के तहत दो जगह पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध देशी कट्टे भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने अवैध हथियार के साथ जयसिंहपुरा खोर निवासी अक्षय गुर्जर और नाहरगढ़ निवासी विशाल कल्याणी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक फायरआर्म्स के प्रयोग से होने वाले अपराध से पीड़ित व्यक्ति के साथ-साथ समाज में अत्यधिक भय का वातावरण पैदा होता है समाज में भयमुक्त वातावरण की घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन के तहत धरपकड़, रेड, नाकाबंदी और इंटेलिजेंस कलेक्शन के आधार पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए फायर आर्म्स का उपयोग करने वालों के साथ-साथ फायरआर्म्स की सप्लाई में शामिल लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. इसी क्रम में ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 2 अवैध देसी कट्टे बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.