जयपुर. राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाने में दोपहिया वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. डीसीपी कावेद्र सिंह सागर के निर्देशन में हुई कार्रवाई में सागर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आए दिन हो रही दोपहिया वाहन चोरी की वारदात की रोकथाम हेतु टीम गठित करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पिछले दिनों से इलाके में वाहन चोरी की घटना हो रही थी. आरोपी लॉकडाउन के दौरान रात को सूनी गलियों और सूने मकानों के बाहर खड़ी बाइक की रेकी कर वारदात को अंजाम देते थे.
वाहन चोरी के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार इलाके में हो रही घटना को देखते हुए टीम गठित की गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी राजकुमार और कपिल ने पूछताछ में बताया कि वह दोनों नशा करने के आदी होने के कारण अपने नशे की पूर्ति के लिए रात के समय दोनों मिलकर रेकी करते फिर उसके बाद मौका पाकर वाहन चोरी करने की वारदात को अंजाम देते.
पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी गिरफ्तार, अवैध देसी शराब बरामद
साथ ही उन्होंने बताया कि चोरी की गई मोटरसाइकिल को दोनों आरोपी कम दामों में बेचकर अपने नशे की पूर्ति के लिए रुपयों की व्यवस्था करते. घटना वाले दिन दोनों आरोपी 206 बीघा करधनी से पैदल रेकी करते हुए रिलायंस फ्रेश कालवाड रोड पर आए. मौका पाकर वहां बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को चोरी करके ले गए दोनों आरोपियों से उक्त प्रकरण में पूछताछ और अन्य वाहन चोरी के संबंध में कार्रवाई की जा रही है.