राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: 30 करोड़ रुपये की GST चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

जीएसटी चोरी के मामलों में केंद्र और राज्य की इकाइयां लगातार एक्शन ले रही हैं. जयपुर में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने करीब 30 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के मामले में दो आरोपियों अंकित विजय और मनोज विजय को गिरफ्तार किया है.

GST theft case, jaipur news, जयपुर में आरोपी गिरफ्तार
जयपुर में जीएसटी चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 27, 2021, 5:52 AM IST

जयपुर.सेंट्रल जीएसटी की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है. जीएसटी चोरी के मामलों में केंद्र और राज्य की इकाइयां लगातार एक्शन ले रही हैं. 31 मार्च से पहले राजस्व वसूली टारगेट को पूरा करने की तैयारी के चलते एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है. जयपुर में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने करीब 30 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के मामले में मास्टरमाइंड समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:जयपुर: ACB ने नगर निगम के राजस्व अधिकारी को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

सेंट्रल जीएसटी टीम ने अंकित विजय और मनोज विजय को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं, जिनसे काली कमाई उजागर होने की संभावना है. आरोपियों को विशेष आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है.

सेंट्रल जीएसटी अधिकारियों के मुताबिक सीजीएसटी की अपवंचना शाखा के अधिकारियों ने जाली बिलों पर लगभग 30 करोड़ रुपये के जीएसटी चोरी के मामले में मैसर्स कृष्णा एंटरप्राइजेज जयपुर, मेसर्स इमरान इंपैक्स अजमेर, मेसर्स श्रीराम इस्पात जयपुर और मेसर्स इंदिरा इंटरप्राइजेज जयपुर के मास्टरमाइंड मनोज विजय और अन्य सहयोगी अंकित विजय को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश के बाद 9 अप्रैल तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

पढ़ें:जयपुर: ACB अधिकारी बनकर बदमाशों ने लूटे 23 लाख रुपये, छापेमारी का डर दिखाकर की वारदात

सीजीएसटी के प्रधान आयुक्त चंद्र प्रकाश गोयल, संयुक्त आयुक्त शशि पवार और उपायुक्त पारुल सिंगल के निर्देशन में कर अपवंचना शाखा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल सीजीएसटी की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

सस्ते डॉलर का झांसा देकर 2 लाख रुपये की ठगी
जयपुर में ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. जयपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में 2 युवकों को सस्ते डॉलर देने का झांसा देकर 2 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित इंद्राज गुर्जर ने शास्त्रीनगर थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित के मुताबिक जयपुर के शिप्रा पथ इलाके में एक युवक से मुलाकात हुई थी, जिसने अपने पास 20- 20 डॉलर के 400 नोट होना बताया. पीड़ित को बातों में उलझा कर दो लाख रुपए लेकर शास्त्री नगर बुला लिया, जहां पैसे लेने के बाद कागज के टुकड़े देखकर आरोपी फरार हो गया.

मेट्रो में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी
जयपुर के जालूपुरा थाना इलाके में एक युवक को मेट्रो में नौकरी लगाने का झांसा देकर 96 हजार रुपये की ठगी करने का मामला भी सामने आया है, जहां सोडाला निवासी पीड़ित आनंदी लाल सैनी ने जालूपुरा थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details