राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोबाइल शॉप में चोरी का 24 घंटे में खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल शॉप में हुई नकबजनी की वारदात का 24 घंटे में खुलासा करते हुए दो शातिर नकबजन गिरफ्तार किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

accused arrested for theft in mobile shop, मोबाइल शॉप में चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार
मोबाइल शॉप में चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 2, 2021, 10:45 PM IST

जयपुर. शहर की रामनगरिया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मोबाइल शॉप में हुई नकबजनी की वारदात का 24 घंटे में खुलासा करते हुए दो शातिर नकबजन गिरफ्तार किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

जगतपुरा चौराहा पर स्थित जैन मोबाइल शॉप से बदमाशों ने ताले और इंटरलॉक तोड़कर महंगे मोबाइल फोन और मोबाइल एसेसरीज चुराई. जिस संबंध में आदित्य जैन की ओर से चोरी का मामला रामनगरिया थाने में दर्ज करवाया गया. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मुखबिर तंत्र के जरिए बदमाशों का सुराग जुटाया.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छोटू राम उर्फ छोटे लाल और मनोज कुमार उर्फ भूरिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराए गए 14 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए. आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है और चुराया गया अन्य सामान बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपियों की ओर से दोपहर के वक्त में बेलदारी का काम किया जाता है और मोबाइल की दुकान की रैकी की जाती है. इसके बाद रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है. आरोपी पूर्व में भी मोबाइल स्नेचिंग की वारदात में गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

पढ़ें-जनजाति राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया पहुंचे बाड़मेर, कल्याणकारी योजनाओं को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 6 तस्कर गिरफ्तार

जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 6 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. टीम के सदस्य को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि हरमाड़ा थाना इलाके में एक कार में तस्करी कर मादक पदार्थ लाए जा रहे हैं. जिस पर टीम ने हरमाड़ा इलाके में संदिग्ध कार को रोककर जब उसकी जांच की तो उसमें कार की डिग्गी में टीन शेड की वेल्डिंग में छिपाकर लाया गया. तकरीबन 40 किलो गांजा बरामद हुआ.

जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार सवार 4 तस्करों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपियों ने बताया कि वह यह गांजा बिहार से तस्करी कर लाए हैं और हरमाड़ा इलाके में इसकी सप्लाई की जानी है. जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गांजे की डिलीवरी लेने आए दो अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. इस प्रकार से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 6 तस्करों को गिरफ्तार कर दो लग्जरी कार और एक बाइक सीज की. प्रकरण में कुछ अन्य तस्करों के नाम भी सामने आए हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details