जयपुर.शहर की मालवीय नगर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर मोटरसाइकिले चोरी करना कबूल किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि जयपुर शहर में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव द्वारा निर्देश दिए गए कि अपने-अपने क्षेत्र में सतत निगरानी रखते हुए प्रभावी कार्रवाई करें. जिस पर सभी थाना अधिकारियों को मोटरसाइकिल चोरी की वारदात करने वालों पर सतत निगरानी कर वारदात करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है.
चोरों को पकड़ने के लिए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी मालवीय नगर महेंद्र कुमार शर्मा के सुपरविजन में एसएचओ मालवीय नगर अरुण पूनिया के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया है. मालवीय नगर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात करने वालों पर निगरानी रखते हुए सूचनाएं एकत्रित की और चोरी की वारदात करने के मामले में आरोपी टोंक निवासी कन्हैया लाल गुर्जर और बूंदी निवासी धर्मराज को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः चुनावी रैली में बोले प्रधानमंत्री- शाहीन बाग प्रदर्शन संयोग नहीं, सौहार्द बिगाड़ने वाला प्रयोग
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने जयपुर शहर के विभिन्न थानों में करीब 10 मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया है. जिसके संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल मालवीय नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.