जयपुर.राजधानी की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने नाहरगढ़ की पहाड़ी पर ऑटो ड्राइवर का गला काटने के मामले में शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम दिलराज मीणा और विनोद मीणा है. दोनों ही बस्सी इलाके के रहने वाले हैं. उन्होंने शुक्रवार को नाहरगढ़ की पहाड़ी पर एक ऑटो चालक का चाबी से गला काट कर उसे लहूलुहान कर दिया था. वारदात को अंजाम देकर दोनों फरार हो गए थे. मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे 12 घंटों के अंदर (2 Accused arrested for slitting throat of auto driver ) दबोच लिया.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि आरोपी विनोद बस्सी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को नाहरगढ़ की पहाड़ी के रास्ते पर इस वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपी ऑटो ड्राइवर को लहूलुहान कर फरार हो गए थे. मामले की सूचना पर एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमन चौधरी और एसीपी आमेर चंद्र सिंह रावत के निर्देशन में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी प्रदीप सिंह सिनसिनवार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने अथक प्रयासों के बाद आरोपियों को 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वारदात में उपयोग किए गए वाहन को भी बरामद किया है. कार्रवाई में ब्रह्मपुरी थाने के सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, कांस्टेबल कैलाश चंद, सीताराम, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार, प्रदीप यादव, शंकर और राजेंद्र की सराहनीय भूमिका (2 Accused arrested for slitting throat of auto driver ) रही है.