जयपुर. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने चरस सप्लाई के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
डीएसटी नॉर्थ की सूचना पर माणक चौक थाना इलाके में जनता बाजार सब्जी मंडी के पास गुजरते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर पूछताछ की गई और तलाशी लेने पर आरोपी के पास 61 ग्राम चरस का पैकेट बरामद हुआ.
यह भी पढ़ें.तू डाल-डाल मैं पात-पात, रेत माफिया ने पुलिस के खुदवाए गड्ढों को किया बंद, पुलिस ने फिर से खुदवाया
वहीं दूसरी ओर नाहरगढ़ इलाके में एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम उदय पारीक बताया. जिसके पास तलाशी लेने पर 2 किलो चरस बरामद हुई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. कार्रवाई में डीएसटी नॉर्थ टीम के सहायक उप निरीक्षक हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल जय सिंह और सुरेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही है.
चोरी का मोबाइल खरीदने वाला गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने चोरी का मोबाइल खरीदने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में एसीपी शास्त्री नगर अतुल साहू और शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने चोरी का मोबाइल खरीदने के मामले में शान मोहम्मद उर्फ शानू को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कार्रवाई में हेड कांस्टेबल हरनाथ, कांस्टेबल राकेश कुमार और दीपक कुमार की अहम भूमिका रही है.