जयपुर. राजधानी की गलता गेट थाना पुलिस को बुधवार को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने फायरिंग करके जानलेवा हमला करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 48 घंटे में दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी नईम के पास फायरिंग में उपयोग किया गया देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. वहीं, फायरिंग की घटना में घायल पीड़ित का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि पीड़ित मोहम्मद कमाल ने पर्चा बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में बताया के 25 जनवरी को अपने दोस्त के छोटे भाई के फोन की बात को लेकर आरोपी नईम और उसके भाई फरमान और उसके रिश्तेदारों से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद आरोपी से बात करने के लिए उसके घर पर गए तो वहां पर आरोपी नईम ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पीड़ित मोहम्मद कमाल के सीने में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया.