राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में सालों से फरार दो बदमाश गिरफ्तार, एक ने की थी ऊंट की चोरी, तो दूसरा था अवैध हथियार रखने का आरोपी - क्राइम खबर

जयपुर में दो अलग-अलग क्षेत्रों की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फरार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक ओर मुरलीपुरा थाना पुलिस ने 20 साल पहले ऊंट चोरी के मामले में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर विद्याधर नगर थाना पुलिस ने भी 8 साल पुराने दो अलग-अलग मामलों में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है.

फरार दो बदमाश गिरफ्तार, two absconding accused arrested
फरार दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 26, 2020, 4:24 AM IST

जयपुर.राजधानी की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 साल पहले ऊंट चोरी के मामले में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम लक्ष्मण राम बताया जा रहा है. जो कि सीकर का रहने वाला है.

डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए, 20 साल पुराने चोरी के मामले में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस से बचने के लिए सीकर के अजीतगढ़ में अपनी बहन के घर पर रह रहा था और गांव में ही मजदूरी का काम कर रहा था.

जयपुर में सालों से फरार दो आरोपी गिरफ्तार

विद्याधर नगर में अवैध हथियार रखने वाला 8 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

विद्याधर नगर थाना पुलिस ने 8 साल पुराने दो अलग-अलग मामलों में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी नरेंद्र वर्मा को गिरफ्तार किया है. जो कि अवैध हथियार रखने और मारपीट के मामलों में फरार चल रहा था.

न्यायालय ने आरोपी के दोनों मामलों में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किए हुए थे. जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए, आरोपी को गुजरात से जयपुर आने की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details