जयपुर.राजधानी की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 साल पहले ऊंट चोरी के मामले में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम लक्ष्मण राम बताया जा रहा है. जो कि सीकर का रहने वाला है.
डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए, 20 साल पुराने चोरी के मामले में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस से बचने के लिए सीकर के अजीतगढ़ में अपनी बहन के घर पर रह रहा था और गांव में ही मजदूरी का काम कर रहा था.