जयपुर.महिलाओं को उठक बैठक कराने से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे लेकर प्रदेश भाजपा नेताओं और राजस्थान पुलिस के बीच ट्विटर पर तकरार शुरू हो चुकी है. बीजेपी राजस्थान ट्विटर हैंडल और प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने ट्विटर के जरिए राजस्थान पुलिस पर कटाक्ष किया.
बता दें कि कुछ ही देर बाद भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने भी इस मामले में सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की. इस बीच राजस्थान पुलिस के ऑफिशल टि्वटर हैंडल से इस वायरल वीडियो का खंडन किया और इस एक फेक न्यूज बताते हुए कार्रवाई की बात तक लिख डाली.
भाजपा नेता और राजस्थान पुलिस के बीच शुरू हुआ Tweet War राजस्थान पुलिस द्वारा किए गए ट्वीट में वीडियो को भीलवाड़ा का बताया गया और उसमें भाजपा नेता जिसे पुलिसकर्मी बता रहे थे उसे वनपाल बताया. जिसके द्वारा वन क्षेत्र में अवैध रूप से लकड़ियां काटने पर महिलाओं से उठक बैठक करवाई गई. राजस्थान पुलिस के ऑफिशल ट्वीट आने के बाद भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने राजस्थान पुलिस को संबोधित करते हुए लिखा कि आप की तहकीकात के आधार पर यह बात स्वीकार करता हूं कि वर्दीधारी पुलिसकर्मी नहीं था, लेकिन गैर कानूनी तरीके से महिलाओं से इस तरह का व्यवहार करने वाले इस वन वालों के खिलाफ आपने निश्चित ही कार्रवाई की होगी.
पढ़ें-डूंगरपुर शहर में Corona की दस्तक, मुंबई से लौटा युवक मिला पॉजिटिव
वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी ट्विटर पर चल रही जंग में इस बीच कूद पड़े. राठौड़ ने लिखा कि क्या भीलवाड़ा के वन क्षेत्र में महिलाओं द्वारा लकड़ियों को काटना इतना बड़ा अपराध है कि उनसे उठक बैठक लगाई जाए. उनको महिलाओं के साथ ऐसा अमानवीय कृत्य करने का अधिकार किसने दिया. राठौड़ ने यह भी लिखा कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले वनपाल के खिलाफ कोई तो कार्रवाई की गई होगी.